रिश्ते का सबसे मुश्किल अनुभव होता है दूर-दूर रहकर एक-दूसरे से जुड़े रहना. आम भाषा में इसे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कहते हैं. जिससे आप रोज़ाना मिलते हैं, उसे रिश्ता मेनटेन करना आसान होता है, लेकिन जिससे साल में 4-6 बार मुलाकात हो, उसके साथ रोमांटिक रिलेशनशिप बनाए रखना ज़रा मुश्किल होता है. अमेरिका की एक लड़की भी ऐसे ही रिश्ते में थी और उसके साथ जो हुआ, वो किसी बुरे सपने से कम नहीं था.

लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को प्यारा सा सरप्राइज़ देने के लिए दूर देश से मीलों का सफर तय करके उसके पास पहुंची. दोनों ही अलग-अलग देशों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. मैरी फाट्ज़ नाम की लड़की आई तो खुशी-खुशी अपने ब्वॉयफ्रेंड को सरप्राइज़ करने के लिए थी, लेकिन उसे यहां कुछ और ही सच्चाई पता चली, जिसके बाद लड़की गहरे सदमे में चली गई.

देने आई थी सरप्राइज़, मिला सदमा मैरी ने सोशल मीडिया पर खुद अपने साथ हुई इस घटना को साझा किया है. उसका @maryfatz नाम का TikTok अकाउंट है और उसने वीडियो के ज़रिये ये पूरा वाक्या दिखाया है. मैरी अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर का दरवाज़ा खटखटाती है, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आता. हालांकि लड़की को पता था कि उसका ब्वॉयफ्रेंड अंदर ही है, लेकिन वो दरवाज़ा नहीं खोल रहा था क्योंकि अंदर उसके साथ कोई और लड़की थी. वो काफी देर तक उसके बेडरूम के बाहर खड़ी रहती है. मैरी ने अपने वीडियो में लिखा है- ‘जब आप लॉन्ग डिस्टेंस ब्वॉयफ्रेंड से मिलने गए हों और वो इसलिए दरवाज़ा नहीं खोल रहा क्योंकि अंदर लड़की है.’

लोगों ने दी ब्वॉयफ्रेंड को गालियां

इस वीडियो को अब तक 28.4 मिलियन लोग देख चुके हैं और 7000 लोगों ने इस पर कमेंट करके लड़की को सपोर्ट किया है. कुछ लोगों ने इसी तरह के अपने अनुभव भी साझा किए हैं. कई लोगों ने ये बात मानी है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इस तरह की दिक्कत सामने आती है. एक यूज़र ने तो बताया कि उसके साथ यही घटना हुई थी. कुछ यूज़र्स ने मैरी का समर्थन करके उन्हें प्रोत्साहित किया है और कहा है वो इससे बेहतर डिज़र्व करती है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *