प्यार कही भी और कभी भी हो सकता है। भारत में सभी को पूरा अधिकार है कि वह किसी से भी प्यार कर सकता है। ऐसी ही एक दिलचस्प प्रेम कहानी बिहार के पश्चिम चंपारण जिला से आया है। इस कहानी में एक बार फिर एक बेहद ही चौकाने वाला प्रेम देखने को मिला है। एक टीचर और छात्रा को एक दुसरे से प्रेम हो गया है और अब मामला शादी तक भी पहुंच गया है। कोचिंग में टीचर और छात्रा के बीच दोस्ती धीरे धीरे गहरी होती गयी और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
यह पता चला है कि स्वजनों की नजरों से छिपकर दोनों एक-दूसरे से मिला करते थे। धीरे-धीरे इस प्रेम कहानी की जानकारी परिवार वालों तक पहुंची। फिर प्रेमी युगल घर से फरार हो गए। प्रेम प्रसंग को परवान चढ़ाने के लिए घर से भागे प्रेमी युगल के स्वजनों ने जातीय बंधन को तोड़कर बच्चों की खुशी के लिए शादी करा दी। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में गुरुवार को बखरिया पंचायत स्थित ब्रह्म स्थान परिसर में दोनों की शादी हुई।
टीचर पूर्वी चंपारण के फुलवरिया पंचायत के वार्ड 3 निवासी साहेब कुमार कुमार है। वह मझौलिया के सेनुवरिया पंचायत में एक कोचिंग में पढ़ाते हैं। कोचिंग में रोज पढ़ने करीना कुमारी आया करती थी। इसी दौरान दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया। जब सभी को पता चला तो 10 दिन पहले वह दोनों भाग कर मुजफ्फरपुर में रहने लगे। जब यह बात गांव में उनके परिजनों को मालूम पड़ी तो उन्होंने किसी बहाने से उन्हें चंपारण वापस बुला कर दोनों परिवारों की आपसी सहमति से दोनों की शादी करवा दी।