पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरीबख्तियारपुर स्थित रानी बाग रेलवे ढाला के समीप रेल ट्रैक के दोनों ओर फुटपाथी दुकानदारों का साम्राज्य कायम है। परिणामस्वरूप ट्रेनों की आवाजाही से लगातार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
सिमरीबख्तियारपुर माल गोदाम से लेकर रानी बाग रेलवे ढाला के बीच फुटपाथी दुकान की भरमार है। पूरे दिन रेल ट्रैक पर लोगों का आना जाना लगा रहता है। ट्रेन आने के बाद लोग ट्रैक पर से हटने का प्रयास करते हैं, जहां जरा सा भी चूक हुई तो बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है।
दुर्घटना की आशंकाओं के बावजूद इसके रेल विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार का सार्थक कदम नहीं उठाया जा रहा है। ना ही दुकानदारों को रेल ट्रैक के समीप दुकान लगाने से मना किया जाता है। हाट के ठेकेदार इन लोगों से भी बट्टी तसील कर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं।
रविवार के दिन मवेशी हाट के लिए मशहूर रानी बाग में रेल ट्रैक के समीप कपड़ा ,चप्पल-जूता, टोकरी बेचने वाले सब्जी बेचने वाले की दुकानें बिना किसी डर के लगाया जाता है। हाट होने के कारण रविवार को लोगों की अत्यधिक भीड़ होती है।
रेल ट्रैक के नजदीक दुकान होने के कारण रेल पटरी पर भी लोगों की भीड़ लगी रहती है। भाजपा नेता रितेश रंजन,रेल परामर्श दात्री के सदस्य भाई भीएस,अरविंद सिंह,अरविंद भगत ने रेल एवं स्थानीय प्रशासन से इस समस्या की ओर ध्यान देकर सार्थक कदम उठाने की मांग की है