कुछ केंद्रों पर छिटपुट झड़प होती दिखी

केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती द्वारा भागलपुर जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में बिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक पद के लिए परीक्षा संचालित की गई। इस परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने काफी तैयारियां कर रखी थी। जोनल दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी।

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हर जगह शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। नवयुग विद्यालय में कुछ परीक्षार्थियों के अंदर नहीं घुसने देने की बात सामने आई। परीक्षार्थियों का कहना था परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार 15 मिनट पहले ही बंद कर दिया गया था ।

जिसके चलते करीब 30 परीक्षार्थियों को वापस घर लौटना पड़ा। जिसके चलते परीक्षार्थियों ने कई घंटे परीक्षा केंद्र पर हंगामा भी किया। परीक्षा को लेकर प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ ही पुलिस बल के जवानों की भी तैनाती की गई थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *