बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर निर्वाचन आयोग ने सख्त कदम उठाए हैं। आयोग ने 178-मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े तीन अधिकारियों के तबादले की मंजूरी दी है। यह कार्रवाई आचार संहिता के तहत निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, बिहार को भेजे गए पत्र (संख्या 434/6/ES-1/BR-LA/2025) में कहा गया है कि आयोग ने तीन अधिकारियों — **श्री चंदन कुमार (BAS), श्री राकेश कुमार** और **श्री अभिषेक सिंह** — को उनके वर्तमान पद से हटाने का निर्णय लिया है।
पत्र के अनुसार, **बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) सह 178-मोकामा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर** श्री चंदन कुमार की जगह अब **श्री आशीष कुमार (IAS, BH:2022)** को पदस्थापित किया गया है, जो वर्तमान में पटना नगर निगम में अतिरिक्त नगर आयुक्त हैं।
वहीं, **एसडीपीओ बाढ़-1 श्री राकेश कुमार** के स्थान पर **श्री आनंद कुमार सिंह (RR:65-2022)**, उप पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, पटना को तैनात किया गया है।
इसके साथ ही, **एसडीपीओ बाढ़-2 श्री अभिषेक सिंह** को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके स्थान पर **श्री आयुष श्रीवास्तव (RR:65-2022)**, उप पुलिस अधीक्षक, एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड, पटना को पदस्थापित किया गया है।
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि तीनों पूर्व अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जाए और इसकी रिपोर्ट शीघ्र आयोग को भेजी जाए।
इसके अलावा, आयोग ने **पटना के ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिहाग** के स्थानांतरण का भी संकेत दिया है और उनके स्थान पर नए अधिकारी की पैनल सूची तुरंत भेजने को कहा है।
पत्र में कहा गया है कि उक्त आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट **2 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे तक** अनिवार्य रूप से आयोग को भेजी जाए।
यह कार्रवाई आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
