एनसीसी, एनएसएस और स्पोर्ट्स के प्रमाण पत्रों पर भी हो नामांकन
आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में एलएलएम के नामांकन में न्यायसंगत निर्णय नहीं होने के वजह से छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं एलएलएम के विभागाध्यक्ष का पुतला दहन किया। वही मीडिया से बात करते हुए टीएनबी लॉ कॉलेज के छात्र नेता ओम कुमार ने कहा कि एलएलएन जैसे विषयों पर भी विश्वविद्यालय ने बहुत बड़ी धांधली की है। एलएलएम में कुल 20 सीट है ।
उन 20 सीट में 5% रिजर्व होने पर एक सीट बचता है उस 1 सीट में वार्ड, एनसीसी ,एनएसएस और स्पोर्ट्स यह चारों विंग में विश्वविद्यालय प्रशासन और एलएलएम के विभागाध्यक्ष ने सिर्फ वार्ड को वरीयता देते हुए वार्ड के छात्र का नामांकन किया ।बाकी एनएसएस, एनसीसी और स्पोर्ट्स के प्रमाण पत्र को रद्दी के भाव में समझ कर उस पर ध्यान भी नहीं दिया ।यह कहीं से सही नहीं है ।साथ ही साथ छात्रों का हनन अब हम सभी बर्दाश्त नहीं करेंगे ।उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि हमारी मांगे हैं
जल्द से जल्द जिन छात्रों के पास स्पोर्ट्स ,एनसीसी और एनएसएस के प्रमाण पत्र हैं उन्हें देखकर इस पर भी नामांकन किया जाए जिससे छात्र इन विषयों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। विश्वविद्यालय प्रशासन हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है यह ठीक नहीं है ।अगर हमलोगों की मांगे नहीं पूरी की गई तो यह आंदोलन और उग्र होगा, साथ ही साथ छात्र नेता ओम कुमार ने कहा कि एलएलएम के विभागाध्यक्ष को इस तरह के मुंह देख कर काम करने को लेकर जल्द से जल्द निष्कासित करे ।