भागलपुर जगदीशपुर अंचल कार्यालय में इन दिनों राजस्व कर्मचारी का सभी कार्य दलाल ही करते हैं। कहे तो राजस्व कर्मचारी के कार्यालय में दलालों का अड्डा है। बिना दलाल की मर्जी से राजस्व कर्मचारी द्वारा होने वाला कार्य नहीं किया जाता है। वैसे तो इस अंचल में 14 पंचायत एवं शहरी क्षेत्र भी पड़ता है, जिसमें कम से कम 15 से 20 राजस्व कर्मचारी की आवश्यकता है। परंतु यहां केवल दो ही राजस्व कर्मचारी नियुक्त हैं। वह भी अपने घर पर ही अपना कार्यालय चलाते हैं। घर हो या अंचल कार्यालय दोनों जगह राजस्व कर्मचारी के इर्द गिर्द दर्जनों दलाल मडड़ाते रहते हैं । ऐसी खबर दिखाने के बाद इस मामले में अपर समाहर्ता राजेश झा राजा से बात करने पर उन्होंने बताया कि राजस्व कर्मचारी की कमी तो है, परंतु अभी जितने ही कर्मचारी नियुक्त हैउनका अंचल में जगह निर्धारित है और उन्हें वहां ही कार्य करना है। दलालों के शिकायत के मामले में उन्होंने कहा इस बात की जांच की जाएगी। मेरे द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। अगर उसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।