रजौली (नवादा )थाना क्षेत्र के सोहदा गांव में मंगलवार की देर रात्रि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका रुपू यादव की 17 वर्षीय पुत्री गौरी कुमारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में मृतका के स्वजनों ने प्रेमी रवि कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित सिरदला थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते पर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से लेकर लड़की के घर तक एक- एक चीज को बारीकी से जांच किया है, उसके बाद परिजनों से बारी-बारी से हुई पूरी घटना को लेकर पूछताछ की गई है।
तीन लड़कों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
मृतक लड़की की मां बेबी देवी ने बताया कि मेरी लड़की गौरी रात्रि में शौच जाने के लिए मुझसे पूछ कर घर से बाहर निकली कुछ देर बाद चीखने और चिल्लाने की उसकी आवाज आने लगी। जिसके बाद हम दौड़ कर वहां गए तो देखा कि तीन युवक मेरी बेटी को रस्सी से बांधकर जबरन गला दबा रहे थे। जब मैं शोर मचाने लगी तो मेरे परिवार और गांव के लोग घटनास्थल की तरफ आने लगे। तबतक देर हो चुकी थी। इतने में ही दो युवक वहां से भागने में सफल हो गए। जबकि एक को हम लोगों ने पकड़ लिया था। लड़का जिस बाइक से आया था उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
अज्ञात युवक के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की
लड़की की मां के बयान पर पकड़े गए युवक और दो अन्य अज्ञात युवक के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है। घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा सा छाया हुआ है। स्वजन पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उन लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है पूरे घर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। गिरफ्तार आरोपित ने अभी तक घटना का कारण नहीं बताया है। जानने का प्रयास किया जा रहा है