भागलपुर शहरी क्षेत्र में जाति आधारित जनगणना कार्य में आनन-फानन में शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति किये जाने के अनेकानेक मामले सामने आये हैं।
शहरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सूजापुर, उर्दू मध्य विद्यालय चंपानगर, उर्दू मध्य विद्यालय हसनाबाद चंपानगर, प्राथमिक विद्यालय नाथनगर नंबर तीन, मध्य विद्यालय हसनगंज आदि ऐसे विद्यालय हैं।
जिनके शत प्रतिशत शिक्षक-शिक्षिकाओं को जाति आधारित जनगणना कार्य में प्रतिनियुक्त कर दी गई है। इन विद्यालयों में बच्चे सिर्फ रसोइया के हवाले हैं। इससे बच्चों के पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
उर्दू मध्य विद्यालय चंपानगर में पांच शिक्षक पदस्थापित हैं। पांचों शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति जनगणना कार्य के लिए कर दी गई है। उर्दू मध्य विद्यालय हसनाबाद चंपानगर में छह शिक्षक पदस्थापित हैं।
इन सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति उक्त कार्य में की गई है। मध्य विद्यालय हसनगंज के प्रधानाध्यापक सहित सभी आठ शिक्षक-शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय सूजापुर के दोनों शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय नाथनगर नंबर तीन के तीनों शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित प्राथमिक विद्यालय बाबूटोला के दोनों पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिकाओं को जाति आधारित जनगणना कार्य में प्रतिनियुक्ति किया गया है।
प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ने कहा कि जाति आधारित जनगणना कार्य में शिक्षकों की आनन-फानन में प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।