हस्त शिल्प कलाकृतियों को मिलेगा बढ़ावा; जिलाधिकारी

दलितों को विकसित करने का सरकार स्तर पर मिल रहा योगदान सहायता

भागलपुर। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति उधमी योजना अन्तर्गर एक दिवसीय संत रैदास फाउंडेशन के बैनर तले लेदर फुटवेयर निर्माण के पोप्राइटर अजयकुमार रविदास द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान 300 से ज्यादा प्रदर्शक स्टॉल लगाए गए थे। हस्तशिल्प निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जीरोमाइल स्थित रेशम बोर्ड कार्यालय के भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व स्थान के पोप्राइटर अजयकुमार रविदास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थायी मेले में लगाए गए हास्त शिल्प कारीगरों की कलाकृतियों का जायजा लिया है। इस मेले में उपस्थित खरीदारों, क्रेता और सोर्सिंग सलाहकारों समेत सोर्स करने के साथ-साथ बड़े घरेलू वॉल्यूम खरीदारों के लिए हस्त शिल्प के बने सामान को विकसित करने की बात कही है।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कार्यक्रम के दौरान कई बिंदुओं पर वार्ता की ,आपको बता दे कि इसमे जिले के कई लोगों ने अपने बनाए सामान का स्टोल लगाया। जिलाधिकारी ने बताया कि इसमे जिले के सभी बैंक शामिल हुए हैं ।

बिहार सरकार के द्वारा चलाए गए उद्यमी योजना के तहत लाभुकों को पत्र भी दिया गया । साथ ही उन्होंने बताया कि उद्यमी योजना के तहत जो परेशानी हो रही है उसको दूर करने का जल्द ही हर संभव प्रयास किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *