भागलपुर,जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को जगदीशपुर पहुंचकर खेतों में लगे कतरनी धान का क्रॉप कटिंग किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने सिंचाई की समस्या को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि चांदन नदी से खेतों तक पानी नहीं पहुंच रही है ।

जबकि चांदन नदी के पानी से ही जिस खेत में सिंचाई की जाती है वही कतरनी धान की खुशबू होती है। इस पर उन्होंने कहा कि चांदन नदी में चेक डैम बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा तथा चांदन नदी से जो डाड़ निकलकर खेतों तक पहुंचती है उसकी मरम्मत एवं जीर्णोद्धार को लेकर मनरेगा के पीओ को शीघ्र कार्य करने का आदेश दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *