बिहार के बगहा जिले से एक बेहद चिंताजनक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी स्कूल में जर्जर भवन की वजह से बड़ा हादसा हो गया। रामनगर प्रखंड के मठिया मध्य विद्यालय में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कक्षा में पढ़ा रहे एक शिक्षक पर अचानक छत का बड़ा हिस्सा गिर पड़ा। इस हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कक्षा में मौजूद छात्र दहशत में आ गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मठिया मध्य विद्यालय की पांचवीं कक्षा में शिक्षक शौकत अली बच्चों को पढ़ा रहे थे। वह कुर्सी पर बैठकर पढ़ा रहे थे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ कक्षा की छत का एक बड़ा टुकड़ा भरभराकर उनके सिर पर गिर गया। छत गिरते ही शिक्षक के सिर में गंभीर चोट लग गई और खून बहने लगा। अचानक हुई इस घटना से कक्षा में चीख-पुकार मच गई और बच्चे डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही स्कूल के अन्य शिक्षक, स्टाफ और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी की मदद से घायल शिक्षक शौकत अली को तुरंत रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) रेफर कर दिया। फिलहाल वहां उनका इलाज जारी है।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी छात्र को चोट नहीं आई, लेकिन जिस तरह से छत का बड़ा हिस्सा गिरा, उसे देखकर लोग सहम गए। घटना के बाद स्कूल भवन की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय ग्रामीण प्रेम प्रसाद यादव ने बताया कि स्कूल भवन की स्थिति लंबे समय से खराब थी, छत से प्लास्टर गिरता रहता था, लेकिन इसकी शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों और विद्यालय से जुड़े लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की है कि स्कूल भवन की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए या फिर नए सिरे से सुरक्षित भवन का निर्माण कराया जाए। लोगों का कहना है कि अगर यह हादसा बच्चों के साथ होता, तो परिणाम बेहद भयावह हो सकते थे। यह घटना एक बार फिर सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति और सिस्टम की लापरवाही को उजागर करती है।
