****
*रामेश्वरम रेस्ट हाउस, सुल्तानगंज में हुआ सम्मान समारोह, मुख्यमंत्री तक पहुंची ग्राम रक्षा दल की आवाज*
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित रामेश्वरम रेस्ट हाउस के प्रांगण में बिहार ग्राम रक्षा दल के बैनर तले एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री पिंटु कुमार ने की, जबकि मंच संचालन प्रदेश अध्यक्ष शंकर कुमार यादव एवं प्रदेश सचिव गोपाल पासवान ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र, फूल माला एवं बुके देकर सम्मानित करते हुए की गई। इसके बाद मुख्य अतिथियों ने ग्राम रक्षा दल के सदस्यों द्वारा समाज की सेवा में किए गए कार्यों की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्राम रक्षा दल समाज में शांति, सुरक्षा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने अपनी प्रमुख मांगों को दोहराया। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रति माह सम्मानजनक मानदेय (बेतन) प्रदान करने की मांग की, ताकि वे अपनी सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली ढंग से अंजाम दे सकें। इस संबंध में जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने आश्वासन देते हुए कहा कि ग्राम रक्षा दल की यह मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी गई है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार इस पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है और जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में ग्राम रक्षा दल के सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान प्रमुख रूप से ओम प्रकाश शर्मा (बाईपास थाना, भागलपुर), बरुण कुमार, शशि भूषण कुमार, अमर राज, विपिन कुमार, मुन्ना कुमार, रामप्रवेश कुमार, मिली कुमारी, पूजा कुमारी, बेबी देवी और सरिता कुमारी समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों और उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर ने ग्राम रक्षा दल के मनोबल को नई ऊर्जा दी और उनके योगदान को समाज के सामने प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया।
यह समारोह न केवल एक सम्मान का आयोजन था, बल्कि ग्राम रक्षा दल की वर्षों की मेहनत और सेवा भावना को मान्यता देने का भी एक महत्वपूर्ण कदम था।
