आज एक वृद्ध महिला मनी देवी पति श्री स्व महेश मंडल निवासी काजी चक गोडट्टा चौक भागलपुर करीब 3बजे परिवारिक दिक्कतों से ऊब कर गंगा में डूब कर अपनी जान देना चाह रही थी, और उसी नियत से डूबने के लिए काफी आगे तक बड़ गई थी।या यू कहे की लगभग डूब चुकी माता जी को जीवन जागृति के जल दुर्घटना रक्षक दल ने बचा लिया। बचाने वालों में मुकेश शाहनी, मनीष ठाकुर और सौरभ मिश्रा शामिल थें इसके बाद उनके भींगे साड़ी को बदल कर नया पहनाया गया और कम्बल से ढक कर सोसायटी के अध्य़क्ष डॉ अजय कुमार सिंह के घर पहुंचाया गया। उन्होंने रक्षक दल को पारितोषिक दिया गया
अब कल इनके परिवार को खोज कर इनके साथ बेहतर वर्ताव के लिए प्रेरित करेगा और कनून का डर भी बताया जाएगा
यादि फिर भी बात नही बनी या माता जी रहने के लिए तैयार नहीं हुई तो उन्हे वृद्धा आश्रम में स्थान दिलाया जायेगा
