महखड़ पंचायत के बगरोली गांव में खाद्यान्न बेचते पकड़ा गया डीलर, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखड पंचायत के बगरोली गांव में जुगाड़ गाड़ी पर लाद कर कालाबाजारी के लिए ले जा रहे 12 बोड़ा सरकारी खाद्यान्न को पंचायत के उप मुख्या संतोष दास ने ग्रामीणों के सहयोग से दबोच लिया। वहीं खाद्यान लदे गाड़ी को अपने दरवाजे पर लाकर अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना दिया।

सूचना पर पहुंचे प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी केशव कुमार और सअनि अबधेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर 12 बोड़ा खाद्यान लदे गाड़ी और एक कारोबारी और चालक को हिरासत में लेकर थाना ले गए।इस दौरान उप मुखिया संतोष दास और ग्रामीण विक्रम दास, नारायण दास,दामोदर,दास, दुखी दास ने बताया कि यह पकड़ा गया चावल गांव के ही डीलर सिकन्दर दास का है।

वह शनिवार के दिन दहाड़े अपने खाद्यान दुकान सह घर से चावल बेच रहा था।जिसे हमलोगों ने आज रंगे हाथ पकड़ लिया। वही ग्रामीणों ने डीलर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग जब डीलर के यहां खाद्यान लेने जाते है तो आठ किलो चावल के जगह सात किलो दो किलो गेहूं के जगह एक किलो गेहूं देता है और दस किलो का पैसा लेता है।विरोध करने पर गौदाम से ही कम राशन मिलने और जहां शिकायत करने की धमकी देता है।

आज पहली बार ऐसा नहीं है कि यह कालाबाजारी कर रहा था पहले भी कई बार हमलोगों का राशन काट कर कलाबाजारी कर चुका है। जो चावल जप्त किया गया है,उसमे कई बोरा में सरकारी रैपर लगा था।

जांच करने गए बीएसओं को जांच करने नही दिया:

चावल पकड़े जाने की सूचना पर डीलर के दुकान पर जांच करने गए बीएसओं केशव कुमार को जांच नही करने दिया। दुकान पर उनकी पत्नी थी। जब पत्नी से डीलर के बारे में पूछा तो उन्होंने बताई की वे खाद्यान लेने गोदाम गया है। बीएसओ ने डीलर के पत्नी से पॉस मशीन की मांग किया तो बहाना करने लगी, इसी दौरान डीलर का भतीजा आया एवं बीएसओं को दुकान से बाहर कर दिया। हालांकि जुगाड गाड़ी के चालक एवं एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी केशव कुमार ने बताया कि एक जुगाड़ गाड़ी पर लदे बारह बोरा सरकारी चावल जप्त किया गया है।हिरासत में लिए गए चालक के वयान पर जांच पड़ताल किया जा रहा है। जांच के बाद जांच रिपोर्ट एसडीओ को समर्पित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *