नवगछिया। दलितों, गरीबों तथा छोटे दुकानदारों के घरों व दुकानों पर चल रही बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में भाकपा माले द्वारा घोषित राज्यव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नवगछिया के वैशाली चौक के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम की अगुवाई भाकपा माले नवगछिया प्रखंड सचिव गौरीशंकर राय ने की। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा दलित परिवारों और सब्जी-फल बेचकर जीविका चलाने वाले गरीब दुकानदारों को बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ा जा रहा है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। उन्होंने बताया कि कई दुकानदार पिछले 20 वर्षों से उक्त स्थान पर रहकर और दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं।
गौरीशंकर राय ने मांग की कि जब तक विस्थापित होने वाले लोगों के लिए स्थायी पुनर्वास और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक किसी भी तरह की बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। उन्होंने इसे गरीब विरोधी नीति बताते हुए कहा कि भाकपा माले इस संघर्ष को सड़क से सदन तक ले जाएगी।
प्रदर्शन के दौरान राधेश्याम रजक, रुदल मंडल, नगीना राय, शंकर पोद्दार, अभिराज कुमार, प्रमोद मंडल, बालेश्वर ठाकुर सहित कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
