भागलपुर ।
बरारी थाना क्षेत्र में विवादित जमीन को लेकर हुई फायरिंग और मारपीट की घटना में जेल भेजे गए गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष की रेगुलर बेल और उसी कांड के अभियुक्त संजीव सिंह की अग्रिम जमानत मामले की जिला जज की अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई।
कोर्ट ने दोनों मामलों में घटना में जख्मी हुए लोगों की इंज्युरी रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया।
सुनवाई की अगली तारीख 16 जनवरी तय की गई है। इंज्युरी रिपोर्ट देखने के बाद ही कोर्ट उनकी जमानत अर्जी पर फैसला देगा।
पुलिस ने आशीष, संजीव सहित धनंजय यादव और दिलीप मंडल के विरुद्ध कोर्ट से वारंट प्राप्त किया था।
संजीव सिंह ने अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी जिसके बाद जिला जज की अदालत ने केस डायरी की मांग की थी और सुनवाई की तारीख 10 जनवरी दी थी। 12 दिसंबर को बरारी थाना क्षेत्र में विवादित जमीन को लेकर घटना हुई थी।
