भागलपुर ज़िले के पीरपैंती रेलवे स्टेशन से जब कोई रेल गाड़ी गुजरती है तो वहां प्लेटफॉर्म पर लगे फिक्स कंक्रीट यात्री चेयर में लगे मार्बल ग्रेनाइट, टाइल्स और ब्रिक उखड़कर गिरने लगता है।

इलाका मालदह रेल डिवीजन के अधीन है। मामला संवेदक और रेल अभियंता के मिली भगत का हो सकता है। लेकिन उक्त मसले की पीरपैंती के बीजेपी विधायक ललन पासवान ने रात में अपने नजर के सामने देखा है।

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को अवगत भी कराया है। उसकी कांपी डीआरएम मालदा को भी भेजा गया है। दो दिन बाद पूर्व रेलवे के जीएम का इलाके में दौरा भी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *