भागलपुर। शहरी क्षेत्र में कम्युनिटी टॉयलेट की स्थिति भी सुधरेगी। पूरे शहर में 17 कम्युनिटी टॉयलेट हैं जो अलग-अलग मोहल्लों में बने हैं।
ये कम्युनिटी टॉयलेट प्राय स्लम एरिया में बनाए गए हैं। अब इन कम्युनिटी टॉयलेट की स्थिति को सुधारने की कार्ययोजना बनायी गई है।
बहुत जल्द इसके लिए काम शुरू होगा। कम्युनिटी टॉयलेट के अलावा शहर में रैन बसेरा के जीर्णोद्धार का काम भी शुरू होगा।
इसके लिए पहले से स्टीमेट तैयार कराया गया है। कई जगहों पर रैनबसेरा की स्थिति खराब है। नगर आयुक्त ने कहा है कि सभी रैन बसेरा में पानी और शौचालय की सुविधा आवश्यक रूप से उपलब्ध करायी जाएगी।
