सुल्तानगंज के सीओ शम्भू शरण राय ने अपनी दिलेरी का सबूत देते हुए गंगा में डूब रही एक मां-बेटी को बचा लिया. जिसके बाद उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है. दरअसल उस वक्त सीओ अजगैबीनाथ मंदिर के किनारे नीरिक्षण के लिए पहुंचे थे.
भागलपुरः बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज अंचल के सीओ शम्भू शरण राय की जांबाजी की तस्वीर सामने आई है. जिन्होंने गंगा नदी में एक डूबते परिवार को छलांग लगाकर बचा लेने की हिम्मत दिखाई. पूरी घटना अजगैबीनाथ मंदिर के किनारे गंगा नदी में नहाने आए एक परिवार से जुड़ी है. जहां सीओ ने बहती धारा में कूद कर दो जिंदगी को मौत के मुंह से बचा लिया.
सीओ ने लगाई गंगा में छलांगः दरअसल जिस समय यह घटना हुई, उस समय श्रावणी मेले की तैयारी के लिए बीडीओ मनोज मुर्मू, सीओ शंभुशरण राय, कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार घाट का निरीक्षण कर रहे थे. लोगों का शोर सुनकर सीओ ने गंगा में छलांग लगा दी और डूब रही मां-बेटी को बचा लिया, जो गंगा में नहाने के दौरान डूबने लगी थी. बताया जाता है कि 32 वर्षीया महिला और 14 वर्षीया उसकी बेटी मासूमगंज की रहने वाली हैं.
गंगा स्नान करने आई थी महिलाः घटना की जानकारी मिलने पर महिला के मौसेरे भाई घाट पर पहुंचे. महिला ने बताया कि वह बेटी के साथ गंगा स्नान करने आई थी. वहीं, सीओ शंभुशरण राय ने बताया कि उन्होंने अपने घर के पास मुंगेर के बबुआ घाट पर बचपन में ही तैरना सीखा था. मां-बेटी की जान बचाने पर आज मुझे आत्मसंतुष्टि मिली है. उधर पूरी घटना को स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.