बिहार सरकार निरंतर ही बिहार वासियों की सुविधाओं के लिए नई योजनाओं पर काम करती रहती है, कभी सड़कों का चौड़ीकरण, कभी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम, तो कभी स्पेशल ट्रेन, इत्यादि। इसी कड़ी में बिहार सरकार की एक नई योजना सामने आई है, जिसके तहत गंगा नदी के ऊपर पटना के शेरपुर से सारण के दिघवारा तक एक छह लेन पुल का निर्माण किया जाएगा।
आपको बता दें कि यह पुल पटना के दानापुर के आगे शेरपुर से सारण के दिघवारा के बीच बनाया जाएगा। 4994.79 करोड़ रुपए की लागत वाले इस पुल की लंबाई अप्रोच रोड सहित 15 किलोमीटर होगी, जो कि शेरपुर में आठवें किलोमीटर से शुरू होकर दिघवारा में 23वें किलोमीटर पर समाप्त होगी। बुधवार को एनएचएआई द्वारा शाम को इस प्रोजेक्ट की निविदा की गई। बताया जा रहा है कि आने वाले साढ़े तीन सालों में इस पुल के निर्माण के पूर्ण होने का लक्ष्य रखा गया है। जानकारी के अनुसार यह पुल पटना रिंग रोड का हिस्सा है जिसे एनएचएआई-131 G के तौर पर अधिसूचित किया गया है।
किन शर्तों पर हो रहा निर्माण।
आपको बता दें कि गंगा नदी पर बनने वाले इस 6 लेन पुल का निर्माण जिस निर्माण एजेंसी द्वारा किया जाएगा, निविदा की शर्तों के मुताबिक, वह निर्माण एजेंसी आने वाले 10 सालों तक इस पुल का रखरखाव करेगी । गौरतलब है कि निविदा 13 सितंबर को खुलेगी।
क्या लाभ होंगे इस नए पुल से__
अगर इस पुल के निर्माण पर होने वाले फायदे की बात करें तो आपको बता दें कि इस पुल के बनने के बाद कई जिलों के बीच की दूरी कम हो जाएगी।
1.) सारण सिवान और गोपालगंज से पटना की दूरी में कमी आने के साथ-साथ एक वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध होगा।, 2.) छपरा से बिहटा एयरपोर्ट की दूरी में 40 किलोमीटर तक कमी आएगी।, 3.) इतना ही नहीं बिहटा-सरमेरा मार्ग के जरिए दक्षिण और पूरब में आने वाले ट्रैफिक को उत्तर की ओर जाने के लिए एक अतिरिक्त मार्ग प्राप्त होगा।
क्या कहा पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने__
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि बिहार को इस पुल के रूप में एक नया तोहफा मिलने वाला है। जिसकी वजह से लोग पटना से छपरा की दूरी मात्र 1 घंटे में तय कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि चूंकि यह पटना रिंग रोड का एक हिस्सा है, इस कारण रिंग रोड के निर्माण में भी तेजी लाई जाएगी । पथ निर्माण मंत्री ने इस पुल को पटना के लिए मील का पत्थर भी बताया।
एलायनमेंट_
पटना रिंग रोड से * नौबतपुर-कन्हौली-शेरपुर-दिघवारा * पटना से दानापुर-शेरपुर-दिघवारा
गंगा नदी पर पुल__
1.) मुंगेर रेल सह सड़क पुल, 2.) विक्रमशिला सेतु, भागलपुर, 3.) राजेंद्र सेतु मोकामा, 4.) महात्मा गांधी सेतु, वैशाली, 5.) दीघा-सोनपुर रेल सह सड़क पुल, 6.) आरा-छपरा पुल
गंगा पर किन जगहों पर बनने वाले हैं पुल_
बख्तियारपुर-ताजपुर, 2. राजेंद्र सेतु के समानांतर औंटा-सिमरिया, 3.मनिहारी-साहिबगंज, 4. गांधी सेतु के समानांतर फोर लेन पुल, 5.कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल, 6. जेपी सेतु के समानांतर फोर लेन पुल, 7. सुल्तानगंज-अगवानी घाट पुल, 8. विक्रमशिला सेतु के समानांतर, 9. बेगूसराय के मटिहानी से साम्हो दियारा 10.शेरपुर-दिघवारा पुल