भागलपुर सुलतानगंज अगुवानी पुल निर्माण कार्य होने पर वार्ड 8 के रैयत किसानों ने मुआवजा नहीं मिलने पर दो किसानों ने अगुवानी पुल निर्माण कार्य को बंद करने पर पुलिस निगम के द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को सुचना देने पर रैयत किसानों को समझाने बुझाने पर कार्य को प्रारंभ किया गया।
इस दौरान रैयत किसान मो. मेराज ने बताया कि वार्ड 8 के रैयत किसानों का मुआवजा अबतक नहीं मिला हैं।जिला प्रशासन द्वारा एलओ कोर्ट मै सुनवाई शुरू होने कि बात कही गई थी।लेकिन एलओ कोर्ट मे रैयत किसानों कि सुनवाई शुरू नहीं कि गई।
इसी को देखते हुए दो रैयत किसान कार्य को बंद कराने पहुचे थे।लेकिन समझा बुझाकर घर भेज दिये गए।अगर हम लोगों का रैयत किसानों कि सुनवाई एल ओ कोर्ट मे शुरू नहीं कि गई तो जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अगुवानी पुल निर्माण कार्य को बंद करने कि बात कही हैं.
वहीं पुलिस प्रशासन ने कहा दो रैयत किसानों को मुआबजा नहीं मिलने पर पुल निर्माण कार्य को बंद कराने आए हुए समझा बुझाकर मामला को शांत करते हुए अगुवानी पुल का कार्य प्ररंभ किये गए।इस दौरान पुल निगम के अधिकारी, पुलिस कर्मी एंव रैयत किसान मौजुद.थे।