भागलपुर।गुरुवार की देर शाम भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के चकधरिया ग्राम में कलेक्शन कर भारत फाइनेंस कर्मी के बाइक में रखे गए ₹195800 उड़ा लिए गए।
मामले में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी सोनू कुमार ने लोदीपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है।
भारत फाइनेंस कंपनी के फिल्ड अफ़सर सोनू कुमार ने बताया कि फील्ड का काम काफी जो खंभरा हो गया है
पहले इतना भय नहीं रहता था अब पैसा लेकर जाने में डर लगता है
शक धरिया में एक मीटिंग के दौरान भगदड़ मच गई लोगों ने एक सुर में कहने लगापैसा नहीं देंगे वही इस भगदड़ के दौरान ही कुछ अपराधिक तत्वों ने मेरे मोटरसाइकिल से ₹195800 निकाल लिए। वहीं लोदीपुर थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई है।