नवगछिया के इस्माईलपुर भिट्ठा गांव में बुधवार देर शाम बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पहुंचे। वे यहां हाल ही में देश की सेवा में शहीद हुए संतोष यादव के परिजनों से मिलने आए थे। तेजस्वी यादव ने शहीद संतोष यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार को ढांढस बंधाया।
तेजस्वी यादव ने शहीद की मां और पत्नी से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और भावनाएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरजेडी के सभी कार्यकर्ता शहीद के परिवार के साथ हैं और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर वे उन सभी शहीदों के परिजनों से मिल रहे हैं जिन्होंने हाल ही में देश के लिए बलिदान दिया है।
मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि इस्माईलपुर भिट्ठा गांव का संपर्क मार्ग काफी जर्जर है, जिससे गांव तक पहुंचना बेहद कठिन होता है। तेजस्वी ने सरकार से अपील की कि इस गांव तक एक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए और उस सड़क का नाम शहीद संतोष यादव के नाम पर रखा जाए ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनके बलिदान को याद रखें।
तेजस्वी यादव ने यह भी मांग की कि शहीद के परिवार के एक सदस्य को तुरंत सरकारी नौकरी दी जाए ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार सरकार द्वारा शहीद के परिजन को दी जाने वाली 50 लाख रुपए की सहायता राशि जल्द से जल्द प्रदान की जाए, जिससे परिवार को राहत मिल सके।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि देश की सेवा में जान देने वाले जवानों की शहादत को सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई के जरिये सम्मान देना चाहिए। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि वे स्वयं इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे और शहीद के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस मौके पर आरजेडी के स्थानीय कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और शहीद के परिवार को हर स्तर पर समर्थन देने की बात कही।
इस दौरे ने न केवल शहीद के परिवार को एक भावनात्मक संबल दिया, बल्कि सरकार पर भी दबाव बनाया कि वह शहीदों के सम्मान में आवश्यक कदम उठाए।
