बिहार का सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच का विवाद सुलझा है. वहीं विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया मुकेश सहनी NDA से दूर और आरजेडी के करीब होते जा रहे हैं. इस बीच बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को खुला ऑफर दिया है. मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को ऑफर दिया है कि अगर 5 साल के कार्यकाल में ढाई साल के लिए निषाद व पिछड़े के बेटे को मुख्यमंत्री पद दिया जाए तो वो तेजस्वी के साथ जाएंगे।
ऑफर देने के साथ ही मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी केवल खुद ही मुख्यमंत्री बनने के चक्कर में रहते हैं. अगर वो पिछड़े और निषाद के बेटे को भी राज करने देंगे तो फिर उनकी पार्टी राजद के साथ जाएगी. मुकेश सहनी ने कहा कि वो लालू प्रसाद यादव को मानते हैं. लालू उनके दिल में बसते है. लालू यादव की उंगली पकड़कर ही यहां तक आए तो उन्हें कैसे भूल सकते हैं. भले ही उनकी राजनीति अलग-अलग हो।
कब जाएंगे राजद के साथ, इस सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि मेरी सोच है कि बिहार में वो दलितों व पिछड़ों को राज कराने की सोच रखते हैं लेकिन तेजस्वी केवल खुद ही सीएम बनना चाहते हैं. जबतक दोनों की सोच अलग है तो दोनों के रास्ते भी अलग रहेंगे. जिस दिन दोनों की सोच एक हो गयी तो साथ भी आएंगे. आप ढाई साल के लिए दलित, पिछड़ा या अतिपिछड़े के बेटा को ही सीएम बना दें।
बता दें कि यूपी चुनाव के दौरान से ही मुकेश सहनी और बीजेपी के बीच कड़वाहट देखी जा रही है. यूपी चुनाव के दौरान मुकेश सहनी ने पीएम नरेंद्र मोदी तक पर हमला बोला था. वहीं मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट पर हो रहे उपचुनाव ने दोनों के बीच दूरियां और बढ़ा दी है. मुकेश सहनी और बीजेपी दोनों इस सीट पर अपना दावा ठोंक रहे हैं. बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी पहले ही दावा कर चुके हैं कि बोचहां विधानसभा सीट से VIP का ही उम्मीदवार होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसकी घोषणा करेंगे. जबकि बीजेपी के अपने दावे हैं।
