बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव स्वास्थ्य में सुधार को लेकर लगातार एक्शन मोड में नजर आते हैं। तेजस्वी यादव अपने विभाग में किसी तरह की कोई भी कोताही बरतने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि तेजस्वी अब अखबारों की खबर देखकर भी एक्शन लेते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उनके विभाग के अधिकारियों ने राज्य के अस्पतालों में हुए बदलाव की तस्वीर दिखाते हुए तारीफ़ करने लगे तो अखबारों की कतरन को दिखाते हुए पूछे कि – क्या यही बदलाव है, अगर बदलाव हुआ है तो फिर यह खबर कैसे छप रही है? तेजस्वी ने मुख्य रूप से जमुई सब अस्पताल में एक मरीज को कैथेटर के बदले बोतल लगाने के मामले में जवाब तलब किया।

मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने विभाग के पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज अस्पतालों का आप लोग नियमित और औचक निरीक्षण करें। तेजस्वी ने कहा कि, हम अगर किसी दिन अस्पताल पहुंच गए तो फिर आप लोगों की गनीमत नहीं होगी।

मालूम हो कि, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के लिए चलाए गए मिशन परिवर्तन की समीक्षा बैठक कर रहे थे इस बैठक में यह पाया गया कि मिशन परिवर्तन की गति में ठहराव आ गया है इसके बाद तेजस्वी यादव एक्शन में नजर आए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी महीने में दो से तीन बार जाकर मेडिकल कॉलेज का एक्शन करें। ताकि मरीजों का सही ढंग से इलाज हो सके।

इधर तेजस्वी यादव ने डेंगू को लेकर भी समीक्षा की उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल अस्पतालों में 25-25 वार्ड का डेंगू अस्पताल तैयार किया गया है डेंगू मरीजों के लिए सभी प्रकार की दवा है और उचित व्यवस्था कर दी गई है। फिलहाल डेंगू के कारण कहीं कोई मौत नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *