तेजस्वी यादव ने भ्रष्ट और सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार की करप्शन पर ज़ीरो टॉलरन्स नीति है।

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भ्रष्ट और सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार की करप्शन पर ज़ीरो टॉलरन्स नीति है। अंचल कार्यालयों और थानों में घूसख़ोरी नहीं चलेगी। आदेश नहीं मानने वाले अधिकारियों पर कारवाई होगी। अधिकारी जनप्रतिनिधियों और जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ ससमय निस्तारण करे।

शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर उपमुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि हमने ज़िलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि आम आदमी को एक ही समस्या के लिए सरकारी कार्यालयों में बार-बार चक्कर ना लगाना पड़े। शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करें। लापरवाही करने वाले कर्मियों पर कारवाई करें।

नेपाल से पैदल तेजस्वी से मिलने पहुंचा प्रशंसक

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक प्रशंसक उनसे मिलने नेपाल से पैदल चलकर यहां पहुंचा। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर नेपाल से पैदल चलकर मुलाकात करने आये अपने प्रशंसक की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि मिलने की चाहत लिए पड़ोसी देश नेपाल के आनंद शर्मा जी ने नेपाल से पटना तक की लंबी दूरी पैदल तय की। वे पीठ पर भारत और नेपाल का झंडा रखे हुए थे। कल देर रात श्री शर्मा पटना आवास पहुंचे और सम्मानित किया। उनसे नेपाल के युवाओं और प्रशंसकों के जोश और दीवानगी के बारे सुनकर खुशी हुई। उन्होंने श्री शर्मा को अपनी एक पोर्ट्रेट आकार की तस्वीर पर ऑटोग्राफ भी दिया। तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रतिदिन अपने आप से दोहराता हूं कि ईश्वर मुझे इतना सबल और सामर्थ्यवान बनाएं कि आपकी अपेक्षाओं और उम्मीदों पर खरा उतरता रहूं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *