पटना। इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति की बुधवार को दिल्ली में होन ेवाली बैठक में बिहार से राजद कोटे से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व जदयू से जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा शामिल होंगे।
हालांकि समन्वय समिति के सदस्य के बतौर जदयू से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शामिल हैं। लेकिन तेज बुखार के कारण व बैठक में शामिल होने की स्थिति में नहीं है। चर्चा है कि वह डेंगू से पीड़ित हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक अणे मार्ग में जदयू की बैठक में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह के बीमार होने तथा इस बैठक में शामिल होने के लिए संजय झा को अधिकृत करने की घोषणा की। कमेटी गठन के बाद समन्वय समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तथा जल संसाधन मंत्री संजय झा मंगलवार को ही नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। समन्वय समिति की बैठक एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होनी है।
