महागठबंधन की नयी सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रीमंडल का विस्तार कर लिया है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एकबार फिर सूबे में मंत्री पद संभालने जा रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने शपथ लिया
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एकबार फिर बिहार के मंत्री बने हैं. मंगलवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने शपथ ली. बिहार में सियासी उलटफेर के बाद जब महागठबंधन की सरकार बनी तो ये लगभग तय ही था कि तेजप्रताप यादव फिर से मंत्री बनाए जाएंगे.
लगातार ये कयास लगाते जाते रहे कि तेज प्रताप यादव को इस बार कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा. बता दें कि तेज प्रताप यादव को पिछली बार जब महागठबंधन की सरकार बनी तो सूबे का स्वास्थ्य मंत्रालय व दो अन्य मंत्रालय दिया गया था.
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव फिर एकबार बिहार में मंत्री बने हैं. मंगलवार को उन्होंने शपथ भी ली है. अब इस बात का इंतजार भी जल्द ही समाप्त हो जाएगा कि तेज प्रताप यादव को कौन सा मंत्रालय मिलने जा रहा है. इसपर भी जल्द ही संशय खत्म हो जाएगा. हालाकि राजद के सूत्र बताते हैं कि तेजप्रताप यादव को फिर एकबार स्वास्थ्य मंत्रालय की कमान दी जा रही है. नीतीश कैबिनेट में वो फिर से बिहार के हेल्थ मिनिस्टर बनेंगे.
महागठबंधन की सरकार बनी तो इसके मुखिया नीतीश कुमार बने. उपमुख्यमंत्री पद तेजस्वी यादव को दिया गया. वहीं तेजप्रताप के मंत्रालय को लेकर लगातार संशय बना रहा. ये चर्चा भी सामने रही कि तेजप्रताप को कौन सा मंत्रालय मिले, इसपर फैसला लेने में दिक्कत आ रही है.
सूत्र बताते हैं कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के हस्तक्षेप के बाद तेज प्रताप यादव के मंत्रालय पर मुहर लगी. बताते चलें कि तेज प्रताप यादव के मंत्री बनने का सवाल एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में तेजस्वी यादव से भी पूछा गया था.