आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद सभी उनकी सेहत को लेकर चिंतित रहे. लालू यादव की सेहत में सुधार हो रहा है और अब उनके शुभचिंतकों और समर्थकों के लिए यह अच्छी खबर है. उनके परिवार में एक नया बदलाव देखने को मिला. दरअसल, लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को लेकर कई बार तेजस्वी यादव के करीबी नेताओं पर बरसते रहे. जगदानंद सिंह से लेकर तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव तेज के निशाने पर रहे हैं. लेकिन, अब उन्होंने अपने पापा के लिए राजनीति से भी तौबा कर लेने की बात कही है.

तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनके पापा ठीक हो जाए इसके अलावा उन्हें कुछ भी नहीं चाहिए तेज प्रताप ने भगवान कृष्ण से प्रार्थना करते हुए कहा है कि उनके पिता लालू यादव स्वस्थ होकर घर चले आए इसके अलावा उन्हें कुछ भी नहीं चाहिए ना तो राजनीति और ना ही और कुछ। तेज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये……आप है तो सब है…… प्रभु मैं आपकी शरण में हूं, तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते… मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं… ना राजनीति और ना कुछ और… बस मेरे पापा और सिर्फ पापा…”

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को बुधवार को एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली गये थे.  फिलहाल वे दिल्ली एम्स में भर्ती है. लालू प्रसाद के कंधे समेत तीन जगह फ्रैक्चर है, जिसका शुरुआती इलाज पटना में किया गया था. दिल्ली एम्स भर्ती के बाद लालू प्रसाद यादव की तबीयत में पहले से काफी सुधार है. शुक्रवार की सुबह वह उठकर कुर्सी पर बैठे. लालू की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने लालू की मुस्कुराती हुई तस्वीर भी शेयर की है. हालांकि, लालू यादव अभी भी डॉक्टर की निगरानी में है. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *