सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू होने के बाद शिक्षा में आए बदलाव को देखने और समझने के लिए 10 राज्यों के अधिकारी बिहार आएंगे। स्मार्ट क्लास के सिलेबस और उसके संचालन के साथ स्कूलों में स्थापित हाईटेक लैब को भी टीम देखेगी। विभिन्न राज्यों की टीम न सिर्फ स्कूलों का दौरा करेगी, बल्कि शिक्षकों से बात कर स्मार्ट क्लास के संचालन को भी समझेगी।
सबसे पहले तमिलनाडु के शिक्षा विभाग की टीम का बिहार दौरा हो रहा है। पटना जिले के कई स्कूलों में 13 और 14 सितंबर को तमिलनाडु के शिक्षा विभाग के अधिकारी जाएंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, असम, मिजोरम, मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड से भी अफसर इसके लिए बिहार आनेवाले हैं। ये सभी राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों का दौरा कर स्मार्ट क्लास और हाईटेक लैब देखेंगे और इससे शिक्षा में आए बदलाव को जानेंगे।
दस स्कूलों में जाएगी टीम
पटना के अलावा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा समेत अन्य जिलों के स्कूलों में भी तमिलनाडु के अधिकारी जाएंगे। दो दिनों के दौरे में आठ से दस स्कूल के स्मार्ट क्लास को देखेंगे। वहीं हाईटेक लैब का दौरा केवल पटना के स्कूलों में होगा। बता दें कि आईआईटी पटना ने जिले के सात स्कूलों में हाईटेक लैब स्थापित किया है।
तमिलनाडु की दो सदस्यीय टीम स्कूलों का दौरा करेगी। इस दौरान स्मार्ट क्लास में चल रही पढ़ाई को देखेगी। आईआईटी पटना की मदद से कई स्कूलों में हाईटेक लैब बनाया गया है। यह लैब आधुनिक है और यहां नियमित प्रयोगिक कक्षाएं चलती हैं। अधिकारी इसका भी जायजा लेंगे।
-अमित कुमार, डीईओ पटना
सौ शिक्षकों के विषयवार वीडियो बनाये गये हैं
छुट्टी के दिन भी छात्रों की पढ़ाई चालू रहे, इसके लिए विषयवार सौ से अधिक शिक्षकों का वीडियो बनाया गया। सभी वीडियो आधे घंटे से 45 मिनट का है। इन वीडियों को उन्नयन योजना के तहत यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया। जिससे छात्र छुट्टी के दिन भी पढ़ाई कर सकें। इन वीडियों में शिक्षकों ने हर चैप्टर के हर टॉपिक को प्रैक्टिकल करते हुए समझाया है।
