एशिया कप 2022 के बीच टीम इंडिया के स्क्वाड में फेरबदल देखने को मिला है. टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को स्क्वाड में शामिल किया गया है. रवींद्र जडेजा चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. अक्षर पटेल इससे पहले स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल थे. स्टैंडबाय में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो एशिया कप में खेलने का बड़ा दावेदार था, लेकिन जडेजा के चोटिल होने के बाद भी ये खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना सका है.
एशिया कप खेलने का बड़ा दावेदार था ये खिलाड़ी
आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है जिसके चलते वह एशिया कप 2022से बाहर हुए हैं. वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस टूर्नामेंट में खेलने के बड़े दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन रवींद्र जडेजा के बाहर होने के बाद भी दीपक चाहर टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं. दीपक चाहर को भी स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है.
महीनों बाद टीम में की थी वापसी
दीपक चाहर को फरवरी में हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी और फिर बैक इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर बैठना पड़ा था. उन्होंने हाल ही में 6 महीने बाद टीम में वापसी की थी. दीपक चाह को जिम्बाब्वे दौरे पर खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन वह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 9 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने कुल 15 विकेट जबकि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 26 विकेट चटकाए हैं.
सुपर 4 में भारत-पाकिस्तान की टक्कर
टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने एशिया कप 2022 के सुपर 4 में जगह बना ली है. सुपर 4 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच रविवार (4 सितंबर) को मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप 2022 में दोनों टीमों के बीच ये दूसरी टक्कर है. इससे पहले खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन की पारी खेली थी. ऐसे में आने वाले मुकाबलों में टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा की कमी खलती दिखाई दे सकती है.