बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने मुस्ताक अली ट्रॉफी 2025–26 के लिए सीनियर पुरुष टीम की घोषणा कर दी है। घोषित सूची के अनुसार टीम की कप्तानी साकिब उल गनी करेंगे, जबकि वैभव सुर्यान्शी को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। 15 सदस्यीय टीम में कई युवा चेहरों को मौका मिला है, जिनमें सबसे खास नाम है भानु कुमार, जिनका बिहार सीनियर टीम में पहली बार चयन हुआ है।

 

भानु कुमार की कहानी इस बार की टीम घोषणा का सबसे भावुक और प्रेरक पहलू रही। इशाकचक, इश्वरनगर के रहने वाले भानु ने एक साल पहले पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट से दूरी बना ली थी और नागपुर चले गए थे। लेकिन परिवार और वरिष्ठ खिलाड़ियों के लगातार प्रोत्साहन ने उन्हें फिर से मैदान पर लौटने के लिए प्रेरित किया।

 

भानु बताते हैं कि उनके पिता स्व. देवेंद्र प्रसाद सिन्हा, मां पूजा सिन्हा, भाई ज्ञान कुमार वर्मा और मामा ओमप्रकाश वर्मा ने हमेशा उन्हें सपना पूरा करने के लिए हिम्मत दी। वहीं वरिष्ठ खिलाड़ियों संजिव चौधरी और शैलेन्द्र मणि संदेश ने उन्हें यकीन दिलाया कि वह बड़ी क्रिकेट खेल सकते हैं। पहली बार टीम में चयन होने पर भानु ने भावुक होकर कहा— “यह सिर्फ चयन नहीं, मेरे लिए एक नई शुरुआत है।”

 

बिहार का लीग चरण का कार्यक्रम भी जारी किया गया है।

26 नवंबर को मुकाबला चंडीगढ़ से,

28 नवंबर को मध्य प्रदेश से,

30 नवंबर को जम्मू–कश्मीर से,

2 दिसंबर को महाराष्ट्र से,

4 दिसंबर को गोवा से

और 8 दिसंबर को उत्तर प्रदेश से खेला जाएगा।

 

टीम मैनेजर नंदन कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों से संपर्क और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। युवा खिलाड़ियों की ऊर्जा और नई शुरुआत के साथ बिहार टीम इस बार मजबूत प्रदर्शन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरने जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *