स्वतंत्रता दिवस पर झंडात्तोलन के कार्यक्रम में भोजपुरी गाने पर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो मेसकौर प्रखंड के बैजनाथपुर मध्य विद्यालय का है. यहां लहरिया लूटा ए राजा पर स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं, रसोईया और बच्चे डांस करते दिखे.

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के नाम पर बिहार के नवादा से एक गंदा मजाक करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चों के साथ शिक्षक, शिक्षिकाएं और रसोईया भोजपुरी गाना लहरिया लूटा ए राजा पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में डांस करते हुए दिखे. ये वीडियो मंगलवार की शाम अचानक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि वीडियो मेसकौर प्रखंड के बैजनाथपुर मध्य विद्यालय का है. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी इस वीडियो के सही होने की पुष्टि की है.

काफी देर डांस होता रहा मगर प्राचार्य को नहीं लगी खबर

जिस वक्त ये डांस हो रहा था, वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इसे अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया. इसके बाद से वीडियो वायरल हो गया. वहीं दूसरी तरफ स्कूल में डीजे बजाकर काफी देर तक डांस होता रहा. मगर स्कूल के प्राचार्य को इसके बारे में काफी देर बाद इसकी खबर लगी. लोग स्कूल का वीडियो वायरल होने के बाद काफी सक्कते में हैं. ऐसी शर्मनाक स्थिति होने से गांव के लोग आपत्ति जता रहे हैं. हालांकि मामले में अबी तक प्रशासनिक स्तर पर कार्रवायी नहीं हुई है.

डांस की जानकारी मिलने पर बंद कराया गाना: प्राचार्य

मामले में स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि घटना सोमवार को सुबह 11.30 बजे तक स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद की है. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद डीजे वाले के मोबाइल में अचानक भोजपुरी गाना बज गया. वहां पर खड़े रहे बच्चे और स्कूल की शिक्षिकाएं, रसोइया भी डांस करने लगे. मेरे कान तक जैसे ही इस बात की जानकारी लगी मैने तुरंत गाना बंद कराया. वीडियो में डांस करने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं की पहचान कर ली गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *