बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर बम ब्लास्ट के घटनास्थल का जायजा लिया एवं पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की घटना स्थल का दौरा और घायलों से मिलकर भागलपुर हादसे की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा की भीषण हादसे और लोगों की तकलीफों की पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री जी को जाकर देंगे। प्रभावित परिवारों की पूरी चिंता सरकार को है। मेरा भागलपुर से दिल का रिश्ता रहा है इसलिए यहां पहुंचकर लोगों के दुख को कम करने आया हूं। ये बातें बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में विस्फोट वाले स्थल के जायज़े के बाद कही।

रविवार को बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन काजवलीचक में विस्फोट के घटना स्थल पहुंचे और बारीकी से जान माल के नुकसान का जायजा लिया। साथ ही पीड़त परिवारों से मिलकर उनकी तकलीफें सुनी। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के साथ बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, भाजपा नेता अतुल कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय व पार्टी के तमाम कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे।

रविवार को घटना स्थल का दौरा करने के बाद बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ मायागंज अस्पताल भी गए और यहां ईलाज के लिए भर्ती हादसे में जख्मी हुए लोगों और उनके परिजनों से बात की व उनकी समस्याओं का निदान किया।

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हादसे की खबर मिलते ही उन्होंने एसएसपी बाबूराम से बात की थी और उसके बाद से लगातार इससे संबंधित हर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हादसा बहुत बड़ा है। जिनके घर तबाह हो गए हैं सरकार को उनकी फिक्र है । उन्होंने कहा कि पूरे प्रतिनिधिमंडल के साथ हादसा और इससे हुई तकलीफों का जायजा लिया है और पूरी बात पटना पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से साझा करेंगे और पीड़ित परिवारों की पूरी मदद की जाएगी। उऩ्होंने कहा हादसा क्यों हुआ, कैसे हुआ ये जांच का विषय है। इस पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस वक्त उनकी चिंता है कि जो लोग ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें मुक्कमल ईलाज मिले और प्रभावित परिवारों को कोई दिक्कत न होने दी जाए।

उन्होंने कहा कि भागलपुर के काजवलीचक में हुआ हादसा बहुत बड़ा सबक देकर गया है। इस हादसे ने न सिर्फ भागलपुर बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में एक साथ इतनी मौत भयावह और दर्दनाक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने तो दुख जताया ही है, हर कोई इस हादसे से सदमे में है।

उन्होंने कहा कि जो बेघर हुए हैं, जो अनाथ हुए हैं या जिन परिवारों में कोई कमाने वाला नहीं रहा, उन सबको लेकर वो बेहद फिक्रमंद हैं और उन्हें पूरी मदद पहुंचाएंगे। उऩ्होंने कहा सरकार के साथ पार्टी के लोग भी पीड़ित परिवारों की चिंता कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रभावित परिवारों के खान पान की व्यवस्था की है।

तारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार देर रात एक घर में विस्फोट हुआ था। इसमें 15 लोगों की मौत हुई और 10 व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हुए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि 4 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए और आसपास के कई मकानों को नुकसान हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *