आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर में मनाई गई स्वामी की विवेकानंद की जयंती आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई।इसके पूर्व विद्यालय के संगीत विभाग की टोली द्वारा “निर्माणों के पावन युग में हम चरित्र निर्माण न भूलें ,स्वार्थ साधना की आंधी में वसुधा का कल्याण न भूलें” तथा “जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था विश्व गगन, वही प्रेरणा पुंज हमारे स्वामी पूज्य विवेकानंद”के गीतों की प्रस्तुति हुई ।प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्चन किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि महापुरुषों की जयंती मनाने का उद्देश्य है उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को आत्मसात करना और इसी से जयंती मानने का उद्देश्य भी पूर्ण होता है।स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणस्रोत हैं।