सहरसा जिले में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जनसेवा की एक सराहनीय पहल देखने को मिली। कहरा प्रखंड अंतर्गत राय टोला में स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

 

स्वास्थ्य शिविर में करीब एक सौ से अधिक मरीजों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई। फीवर, सर्दी-खांसी, जोड़ों का दर्द, ब्लड प्रेशर, सामान्य संक्रमण सहित विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच की गई। जांच के बाद मरीजों को जरूरी दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। शिविर में महिला, पुरुष, बुजुर्ग और युवा सभी वर्गों के लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

 

शिविर में शामिल डॉक्टरों ने मरीजों को न सिर्फ दवाइयां दीं, बल्कि उन्हें बीमारी से बचाव, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। ग्रामीणों ने बताया कि दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते ऐसे शिविर उनके लिए बेहद लाभकारी साबित होते हैं।

 

कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद करते हुए कहा कि युवाओं को सेवा और राष्ट्रनिर्माण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा उनके विचारों से मिलती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य सेवा यात्रा का आयोजन करना स्वामी विवेकानंद के विचारों को धरातल पर उतारने का सशक्त प्रयास है।

 

स्थानीय लोगों में आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की मांग की। आयोजकों ने भरोसा दिलाया कि आगे भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *