सहरसा नगर निगम के वार्ड नंबर 07 निवासी 23 वर्षीय अस्मित आनंद उर्फ़ विनीत कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। बुधवार की सुबह मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र स्थित एक सुनसान स्थान से उसका शव बरामद होने के बाद से परिजनों व स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने इस घटना को हत्या करार देते हुए अस्मित के ही कुछ दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिवार के सदस्यों के अनुसार, मंगलवार देर रात अस्मित को उसके दो-तीन दोस्त घर से बुलाने आए थे। उस समय उन्होंने किसी जरूरी काम का हवाला दिया था। परिवार का कहना है कि अस्मित उनके साथ बाहर गया, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा। शुरुआत में परिजनों ने यह मानकर प्रतीक्षा की कि वह दोस्तों के साथ होगा, लेकिन सुबह उसके शव मिलने की खबर से उनका रो–रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया कि अस्मित और उसके कुछ दोस्तों के बीच पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद भी चल रहा था। परिवार का आरोप है कि यही विवाद हत्या की वजह बन सकता है। उन्होंने कहा कि दोस्तों ने योजना बनाकर उसे घर से बुलाया और सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया। हालांकि विवाद की प्रकृति क्या थी, इस बारे में परिवार ने विस्तृत जानकारी देने से परहेज़ किया है।
घटना की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की सटीक जानकारी मिलेगी। फिलहाल हत्या या दुर्घटना—दोनों ही कोणों से जांच की जा रही है।
इधर घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि देर रात उन्होंने किसी तरह की हलचल नहीं सुनी। शव जिस स्थान पर मिला, वह अपेक्षाकृत सुनसान और कम आवाजाही वाला क्षेत्र है, जिससे आशंका और गहरी हो जाती है कि अस्मित को योजनाबद्ध तरीके से वहीं लाया गया होगा। पुलिस स्थानीय लोगों से भी बयान दर्ज कर रही है।
परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। युवक की मौत से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
—
