एसवीयू (विशेष निगरानी इकाई) की टीम ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी अंचल के राजस्व क्लर्क जसपाल कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की सुबह उसे रामदयालु के प्रज्ञा नगर स्थित आवास से दबोचा।
इसके बाद निगरानी टीम उसे लेकर कुढ़नी सीओ के अंचल कार्यालय परिसर स्थित आवास पर पहुंची। सीओ अनिल कुमार संतोषी के आवास के पास जुटे लोगों ने निगरानी का विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान निगरानी टीम के साथ हाथापाई भी की गई। कुछ मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद निगरानी टीम गिरफ्तार यशपाल कुमार को लेकर पटना रवाना हो गई। पटना में उसे निगरानी के विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
एसवीयू के मुताबिक, पूछताछ में क्लर्क ने बताया कि वह कुढ़नी सीओ के लिए घूस ले रहा था। इस पर सीओ के मुजफ्फरपुर और पटना में बेऊर मोड़ के पास तेज प्रताप नगर स्थित मकान में भी छापेमारी की गई। जांच टीम ने सीओ के ठिकानों को देर शाम तक खंगाला। इस दौरान कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है। गौरतलब है कि एसवीयू के एसपी के पास मुजफ्फरपुर के महंथ मनियारी गांव के नवीन चौधरी ने शिकायत की थी कि सीओ उनकी जमीन का दाखिल-खारिज करने के लिए घूस मांग रहे हैं। घूस की राशि क्लर्क जसपाल के माध्यम से देनी है। पूरे मामले की तफ्तीश एसवीयू ने अपने स्तर से की और सही पाया। इसके बाद ट्रैप की यह कार्रवाई की गई।