नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गुरुवार की दोपहर गोपालपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव पहुंच कर पुलिस पर फायरिंग मामले की जांच की. एसपी ने बताया कि पोखरिया के भवेश यादव के घर शातिर अपराधी सोनू यादव छिपा था. सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस ने घेराबंदी की, तो कट्टा से पुलिस पर फायरिंग करते हुए वह भाग गया. हालांकि मिसफायर होने से एक दारोगा बाल-बाल बच गये. उसे भगाने में मदद करने के लिए पुलिस ने भवेश यादव की पत्नी सीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और अपराधियों को शरण देने का मामला दर्ज किया गया है
जांच के सिलसिले में एसपी भवेश यादव के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपराधियों को अपने घर में शरण नहीं दें. उन्होंने कहा कि अपराधी 48 घंटे के अंदर आत्मसमर्पण कर दें, नहीं तो न्यायालय से वारंट लेकर उनके घरों को कुर्क कर दिया जायेगा. साथ में सर्किल इंस्पेक्टर मार्कडेय सिंह, थानाध्यक्ष नीरज कुमार, सरपंच सुबोध यादव और पुलिस जवान थे.