सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान आज अपना 22वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं सुहाना खान को उनकी मां ने सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है। सुहाना खान की मां गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की सुपर ग्लैमरस तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

गौरी खान ने शेयर की अनदेखी तस्वीर
सुहाना खान की ये ताजा तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई है। फोटो में सुहाना काफी बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। गौरी खान ने सुहाना की ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- बर्थडे गर्ल। उन्होंने कैप्शन में एक किसिंग इमोजी भी बनाया है। फोटो को कुछ ही देर में बेहिसाब लोगों ने लाइक और शेयर कर दिया है और ढेरों सेलेब्रिटीज ने भी कमेंट सेक्शन में उन्हें विश किया है।

करण से लेकर श्वेता तक ने किया विश!
दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग। नेहा धूपिया ने कई सारे हर्ट इमोजी बनाकर सुहाना के लिए अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की हैं। श्वेता बच्चन ने कमेंट सेक्शन में हैप्पी बर्थडे लिखकर हर्ट और रोज वाले इमोजी बनाए हैं। मनीष मल्होत्रा और फराह खान ने भी कमेंट में हैप्पी बर्थडे लिखा है। इसके अलावा बेहिसाब फैंस ने भी सुहाना को कमेंट सेक्शन में विश किया है।

गौरी खान की कार्बन कॉपी हैं सुहाना!
एक यूजर ने जहां सुहाना खान को अपनी मां गौरी का रिफ्लेक्शन बताया है तो वहीं दूसरे ने उसे आने वाले वक्त की सुपरस्टार कहा है। बता दें कि सुहाना खान की फिल्म ‘द आर्चीज’ साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में सुहाना के अलावा खुशी और अगस्त्य समेत कई स्टारकिड्स हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *