2024 लोकसभा चुनाव से पहले दो करोड़ बिहारियों का कराएंगे हस्ताक्षर , दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देकर केंद्र सरकार से मांग करेंगे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की

सच ही कहा गया है हौसला अगर मजबूत हो तो मंजिल आसान हो जाती है, हाथ में तिरंगा सिर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने वाली टोपी डाला और अपने इरादे को मजबूत कर निकल पड़े हैं वजीरगंज के रहने वाले युवक सुनील गुरु बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए, बिहार को नंबर वन पर लाने के लिए सुनील गुरु प्रदेश में यात्रा कर लोगों का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं,

बंकिम चंद्र चटर्जी के दोहा एकला चलो रे को चरितार्थ करते दिख रहे हैं सुनील कुमार गुरु, इनका उद्देश्य है दो करोड़ बिहारियों का हस्ताक्षर कराकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देकर केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए वह बिहार के कई जिलों में अभी तक भ्रमण कर चुके हैं

और आज भागलपुर पहुंचे उनका कहना है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 2024 लोकसभा चुनाव से पहले दो करोड़ बिहारियों का हस्ताक्षर करवाकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देकर केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करूंगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *