भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है। टोटो चालक धीरज कुमार के साथ हुई छिनताई, मारपीट और जानलेवा हमले की घटना के महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने तीन आरोपियों को हथियार और लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मामला अब्जूगंज निवासी टोटो चालक धीरज कुमार से जुड़ा है। बीते दिन धीरज कुमार पर तीन अज्ञात अपराधियों ने हमला कर छिनताई की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद जख्मी धीरज कुमार के भाई हिरा कुमार ने सुल्तानगंज थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। आवेदन मिलते ही डीएसपी नवनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर 12 घंटे के भीतर अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देव ठाकुर उर्फ कल्लू (साकिन छोटी मसदी), सुभाष कुमार चौधरी उर्फ राजा (साकिन बड़ी मसदी) और ओमकार रजक उर्फ काली (साकिन कृम्हारगली) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक टोटो, चार मोबाइल फोन, तीन गोली का खोखा और लूटी गई मोबाइल बरामद की है।
डीएसपी नवनीत कुमार ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देव ठाकुर और ओमकार रजक का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है और ये दोनों आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में संलिप्त रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस सफल छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार मंडल, आशुतोष कुमार, प्रणव प्रकाश ठाकुर, संजय कुमार यादव समेत सुल्तानगंज थाना के कई सशस्त्र बल शामिल रहे। पुलिस टीम के तत्परता और सूझबूझ से न सिर्फ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, बल्कि लूट का सामान और हथियार भी बरामद कर लिया गया।
स्थानीय लोगों ने सुल्तानगंज पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। लोगों का कहना है कि इतनी जल्दी आरोपियों को पकड़ लेना पुलिस की सक्रियता और सजगता का प्रमाण है। इससे अपराधियों के बीच भय का माहौल बनेगा और आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।
कुल मिलाकर, सुल्तानगंज पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि अपराधियों को कानून के शिकंजे से बचना आसान नहीं है। इस घटना से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों का भरोसा और अधिक मजबूत हुआ है।
