भागलपूर हमारा अभियान भोजन का सदुपयोग करने का…
पुनः आज अभाविप के आयाम स्टुडेंट्स फोर सेवा(SFS)आयाम भागलपुर (नवगछिया) के माध्यम से नवगछिया के कदवा दियारा पंचायत के प्राणप्रिय में बचे भोजन का सदुपयोग करने का प्रयास,शांति भोज में बचे भोजन का संग्रह कर वितरण बस्ती में जाकर वितरण किया गया!वही मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि अभाविप जो की छात्र हित एवं समाज हित में जो कार्य करती वो काफी सकारात्मक है, इस कार्यक्रम से लोगों में काफी सकारात्मक बदलाव आयेगा में अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह एसफएस जिला संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि दिन प्रतिदिन हमारे संगठन का यह अभियान काफी सकारात्मक ऊर्जा के साथ बढता जा रहा, और आम लोगों से आग्रह करूँगा अगर आपके समाज में किसी भी प्रकार का भोज हो तो आवश्यकता के अनुसार ही भोजन बनाए और अगर सामाग्री बच जाता हो हम सभी अभाविप कार्यकताओं को अवश्य सुचना करें! अभाविप के नगर उपाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह ने बताया कि इलाके के किसी भी समाज में अगर अभाविप कार्यकताओं की जरूरत हो भोजन के सदूपयोग हेतु हम सभी हमैशा तैयार हैं हम सभी को सुचना अवश्य ही करें! वही मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, नगर उपाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह,अनुज चौरसिया, रघुवीर कुमार, परफुल सिंह, पंकज सिंह आदि मौजूद थे!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *