नोएडा-ग्रेनो स्टंटबाजों का शहर बनता जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। फिर भी कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं। फिर नोएडा में युवक का दो कार के बोनट पर चढ़कर अजय देवगन की स्टाइल में स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं एक अन्य युवक का भी वीडियो सलमान खान की तरह बाइक ने एक टायर पर चलाकर स्टंट करता दिख रहा है। पुलिस ने दोनों युवक की तलाश शुरू कर दी है। 

सोशल मीडिया पर शनिवार को दो वीडियो वायरल हुए। पहली पोस्ट राजीव यादव के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई है। इस वीडियो में एक युवक दो फॉरच्यूनर कार के बोनट पर पांव रखकर फूल और कांटे फिल्म (फिल्म में अजय ने बाइक पर ऐसे स्टंट किया था) के अभिनेता अजय देवगन की स्टाइल में स्टंट कर रहा है। यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

वहीं, दूसरी वीडियो में युवक बाइक को एक टायर पर चलाकर सलमान खान की तरह स्टंट (फिल्म जय हो) कर रहा है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि संबंधित वीडियो सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव का है। पुलिस ने दोनों युवक की तलाश शुरू कर दी है।

चौड़ी और खाली सड़कों के कारण नोएडा-ग्रेनो स्टंटबाजों के लिए मुफीद जगह बनी हुई है। लिहाजा दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्र से आए स्टंटबाज वाहनों पर करतब दिखाने के लिए यहां पहुंचते हैं। वीकेंड पर एक्सप्रेसवे सहित आंतरिक सड़कों पर भी कम ट्रैफिक होता है। नोएडा और ग्रेनो पुलिस कई बार सुबह-सुबह एक्सप्रेसवे सहित अन्य सड़कों से स्टंटबाजों को खदेड़ चुकी है। कई पर कार्रवाई भी हुई है। इसके बाद भी ये बाज नहीं आ रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *