****
*उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदेरी मिर्जापुर बना खेल प्रतिभाओं का गवाह*

भागलपुर जिला के सबौर प्रखंड अंतर्गत चंदेरी पंचायत स्थित *उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदेरी मिर्जापुर* के प्रांगण में संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक *दिनेश पंडित* ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में चंदेरी और मिर्जापुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले सरकारी विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना, अनुशासन की भावना विकसित करना और शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना था। मशाल प्रतियोगिता में *कबड्डी, 600 मीटर दौड़, 60 मीटर दौड़, बॉल थ्रो* और *साइक्लिंग* जैसी कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को *विजेता और उपविजेता ट्रॉफी*, *मेडल* और *प्रमाण पत्र* देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश पंडित के साथ-साथ शिक्षकों की अहम भूमिका रही। सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय के शिक्षक *उदय कुमार सिंह*, *खेल शिक्षक रजनीश कुमार*, *कामिनी कुमारी*, *अवधेश रंजन*, *बबलू कुमार*, *अमरेश कुमार*, *पंकज कुमार*, *कुमारेंद्र कुमार*, *अमित कुमार*, *मिनाक्षी भारती*, *सना खान*, *रवि कुमार*, *ज्योति कुमारी* और *कंचन कुमारी* भी उपस्थित रहे।



प्रतियोगिता के दौरान सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहा *कबड्डी अंडर 14* और *अंडर 16* वर्ग। इन दोनों वर्गों में *UMS चंदेरी* की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि *MS चंदेरी* की टीम उपविजेता रही। छात्रों ने न केवल कबड्डी में बल्कि दौड़, बॉल थ्रो और साइक्लिंग जैसे प्रतिस्पर्धाओं में भी शानदार प्रदर्शन कर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया।


विद्यालय परिसर में मौजूद सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक इस आयोजन से अत्यंत प्रसन्न नजर आए। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर करते रहने की बात कही।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक *दिनेश पंडित* ने कहा कि “खेल न केवल छात्रों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और टीम भावना भी विकसित करता है।” उन्होंने प्रतियोगिता में विजयी सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।

इस संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता के आयोजन ने छात्रों को मंच प्रदान किया, जिससे उनकी प्रतिभा को नया आयाम मिला। विद्यालय परिवार की यह पहल निश्चित ही क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *