भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) में ऑटाेनाेमस राेबाेटिक्स पर दाे दिवसीय कार्यशाला बुधवार काे समाप्त हाे गई। अंतिम दिन छात्राें को रोबोट के किट बांटे गए ताकि उन्हाेंने दाे दिनाें में जाे सीखा उस पर खुद काम कर राेबाेट तैयार कर सकें। छात्राें ने भी पूरी काेशिश की और राेबाेटिक्स के जाे गुर उन्हाेंने सीखे, उसे आधार पर राेबाेट तैयार करने का प्रयास करते रहे।
समापन के माैके पर काॅलेज की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता ने एक्सपर्ट की सराहना की और छात्राें का हौसला बढ़ाया। उन्हाेंने कहा कि कार्यशाला का मूल उद्देश्य छात्राें काे इनोवेटिव प्रोजेक्ट तैयार करने की सीख देनी थी और इसमें काफी हद तक सफलता मिली है। छात्र जाे प्राेजेक्ट बनाएंगे वह काॅलेज के भी काम आएगा। इस माैके पर प्रो. मणिकांत मंडल, प्रो. आरके मिश्र, प्रो. शशांक शेखर, प्रो. सीपी सिंह, प्रो. केएन राम मौजूद थे। कार्यशाला का संयाेजन प्रो. कुलदीप यादव और प्रो. रामविलास ने छात्रों के साथ मिलकर किया।