तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने 7 दिनों से छात्र राजद का धरना प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को टीएमबीयू में स्थाई कुलपति की नियुक्ति और प्रभारी कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडे के बर्खास्तगी की मांग को लेकर छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया।

वहीं छात्र राजद के धरना का समर्थन समाजसेवी विजय यादव और अन्य लोगों ने भी किया। आंदोलनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कुलाधिपति फागू चौहान की कृपा से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने सरकार से प्रभारी कुलपति को हटाने, विश्वविद्यालय में हुए भ्रष्टाचार और धांधली की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारी छात्र हित में किए गए आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनकी मंशा को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

वहीं भैंस के आगे बीन बजाने वाले जुलूस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान और तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडे का छायाचित्र तीन भैंसों के गले में टांगकर प्रर्दशन किया गया।

जुलूस का नेतृत्व कर रहे दिलीप यादव ने कहा कि कुम्भकर्णी निन्द्रा में सो रहे सूबे के मुखिया और कुलाधिपति को जगाने के लिए आज भागलपुर जुगलबढ़ चौक से विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन तक भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो. बसारुल हक, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष रत्नाकर रत्न और समाजसेवी विजय यादव ने कहा कि कर्मचारियों एवं छात्रों के आंदोलन के बावजूद सरकार द्वारा अब तक किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया जाना यह प्रदर्शित करता है कि सुनियोजित साजिश के तहत राज्य के विश्वविद्यालयों को बर्बाद करने का कार्य किया जा रहा है।

इधर छात्र राजद के अनिश्चितकालीन तालाबंदी का नैतिक समर्थन छात्र संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गुलशन चौधरी ने भी किया है। जुलूस में शांतनु राउत, कृष्ण बिहारी गर्ग, आशुतोष यादव, उमर ताज, चंदन यादव, अमरदीप आनंद,अभिनंदन यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *