#सहरसा ।कोशी प्रमंडल के सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा में विद्युत विभाग वित्तीय वर्ष समाप्ति को देखते हुए बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। वहीं, समय पर बिजली बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को सम्मानित भी किया जा रहा है। इसी क्रम में, बुधवार को विद्युत विभाग, सहरसा के सभागार में 10 उपभोक्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक-सह-विद्युत अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार, वरीय प्रबंधक (राजस्व) दीपक कुमार एवं कार्यपालक अभियंता अमित कुमार उपस्थित रहे।

विद्युत विभाग ने बकाया बिल न भरने पर 8105 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे और 276 उपभोक्ताओं पर अवैध बिजली उपयोग के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई। विभाग ने चेतावनी दी है कि बिना बिल चुकाए बिजली उपयोग करने वालों पर विद्युत अधिनियम धारा 135 के तहत जुर्माना लगाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई होगी।

अब तक सहरसा, सुपौल और मधेपुरा में कुल 10.37 लाख उपभोक्ताओं में से 5 लाख ने अपने बिलों का भुगतान किया है, जिससे 63 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हुई है। वहीं, सहरसा प्रमंडल में 1.74 लाख उपभोक्ताओं से 15.16 करोड़ रुपये की वसूली की गई और बिजली चोरी के मामलों में 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 को ध्यान में रखते हुए समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान करें, ताकि निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *