सहरसा जिला जहां स्ट्रीट वेंडर्स नगर स्तरीय सहकारिता समिति के बैनर तले स्थानीय महिला कॉलेज से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक होते सदर अस्पताल तक सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसाई स्टेडियम के बाहर परिसर में दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर डटे रहे

दो व्यवसाई दीपक कुमार सिंह एवं सुरेंद्र कुमार आमरण अनशन पर बैठे हैं जिन्हें दीपक कुमार सिंह की स्थिति खराब होती जा रही है मौजूद फुटकर व्यवसाई ने बताया कि अनशन की विधिवत जानकारी देने के बाद भी ना तो रात्रि में सुरक्षा व्यवस्था की और ना ही दूसरे दिन कोई मेडिकल टीम की जांच के लिए पहुंची

दुकानदारों ने कहा कि चाहे कुछ भी हो हक की लड़ाई जारी रहेगा सचिव ने कहा कि समिति के अध्यक्ष एवं समिति कार्यपालक दीपक दीपक कुमार सिंह अनशन पर है लेकिन अब तक जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गई है उन्होंने कहा कि महिला कॉलेज से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक होते सदर अस्पताल तक सड़क किनारे सरकारी जमीन के छोटे व्यवसाई छोटे दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं

फुटपाथ अधिनियम व्यवसाय करने की अनुमति देता है लेकिन नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस भेजा जा रहा है जिससे फुटपाथ दुकानदार जिन्होंने प्रधानमंत्री निधि योजना से ऋण लिया है वैसे भी असमर्थ हो जाएंगे परिवार के सामने भुखमरी एवं बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाएगी जबकि विगत कई वर्षों से टीवीसी के साथ नगर परिषद की बैठक में वेल्डिंग जोन बनाकर दुकानदार को स्थाई करने का प्रस्ताव पास किया गया जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई वही इस वात को लेकर

युवा समाजसेवी जितेंद्र सिंह चौहान द्वारा फुटकर विक्रेताओं पर नगर परिषद सहरसा के तुगलकी फरमान के विरुद्ध कार्यपालक अभियंता सहरसा नगर परिषद से मुलाकात कर उनके अनशन के 2 रे दिन जिला प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं होने पर चिंता व्यक्त की गई।

श्री चौहान द्वारा दिये गए आवेदन पर कार्यपालक अभियंता महोदय द्वारा गंभीरता पूर्वक विचार करने का आस्वासन प्राप्त हुआ। तत्पश्चात श्री चौहान अनशन स्थल पर जा कर अनशनकारियों के स्वस्थ को जाना और अपना पूर्ण सहयोग और समर्थन फुटकर विक्रेता संघ को दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *